
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी दो जुड़वा बहनों ने टोक्यो मैराथन में इतिहास रच दिया है। रानीखेत निवासी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल मोहन चंद्र भंडारी की जुड़वा बेटियों प्रीति और रीति ने विश्व की छह प्रतिष्ठित मैराथन पूरा कर सिक्स स्टार फिनिशर बनने का रिकॉर्ड बनाया है । 47 वर्षीय प्रीति और रीति ने 42.2 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी कर राज्य में नाम रोशन किया है दोनों बहनों का दावा है कि अब तक दुनिया भर में सिर्फ 17,679 लोग ही इस खिताब तक पहुंच पाए हैं जिनमें 5979 महिलाएं हैं। यह प्रतिष्ठित मैराथन टोक्यो, बोस्टन, लंदन ,बर्लिन ,शिकागो और न्यूयॉर्क में आयोजित होती है और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है इसके साथ उन्होंने युवाओं को मेहनत और समर्पण के साथ सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी है।
