
उत्तराखंड राज्य में बिजली बनाने के लिए 40 भू- तापीय ऊर्जा स्रोतों का अध्ययन किया जाएगा। बीते शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्किस के बीच उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और विकास के संबंध में समझौता किया गया है और आइसलैंड के विशेषज्ञ यहां पर बिजली बनाने के लिए अध्ययन करेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति में एमओयू पर उत्तराखंड सरकार की ओर से ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और आइसलैंड के राजदूत डॉक्टर बेनेडिक्ट हास्कुलसन ने हस्ताक्षर किए तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से समझौता ज्ञापन को उत्तराखंड के साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में एक माइलस्टोन बताया गया है।
