
अल्मोड़ा। जिले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमेश्वर में पुलिस ने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर यह अभियान चलाया और एसओ कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वाहनों की जांच की। जांच के दौरान तेज गति से आते समय चालक मुकेश कुमार नशे की हालत में पाया गया इसके बाद पुलिस ने आरोपित के डीएल को निरस्त कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और ऐसे में वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।
