बागेश्वर – पंतक्वैराली मोटर मार्ग में बोलेरो वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के दिये आदेश

बागेश्वर । तहसील बागेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत छः मई को कलना बैंड के नीचे गैराड़ पंतक्वैराली को जाने वाले मोटर मार्ग के समीप हुई बोलेरो वाहन दुर्घटना (वाहन संख्या UK-02 टीए-0384) के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने इस दुर्घटना की जांच के लिए उप ज़िला मजिस्ट्रेट बागेश्वर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम बागेश्वर मोनिका ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना के मामले में लिखित या मौखिक साक्ष्य देना चाहता है, तो 15 दिनों के भीतर उपजिलाधिकारी कार्यालय में आकर दे सकता है।

Leave a Reply