
आईपीएल 2025 को नई विजेता टीम बेंगलुरु के रूप में मिली है अभी तक एक भी कप ना जीतने वाली आरसीबी इस बार चैंपियन टीम बन गई है और हर बार की तरह इस बार भी खिताब जीतने वाली टीम पर नोटों के बारिश हुई है। आरसीबी ने पहली बार यह कप जीता है। आईपीएल के 18वें सत्र का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और आरसीबी ने विराट कोहली की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाएं जवाब में पंजाब किंग ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाएं इस तरह यह मुकाबला आरसीबी ने अपने नाम कर लिया और आईपीएल का खिताब जीत लिया। आरसीबी के आईपीएल जीतने पर फैंस में भी काफी खुशी की लहर है। बता दे कि आईपीएल में विजेता टीम आरसीबी को 20 करोड़ रुपए और रनर अप पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है।
