
गरुड़ (बागेश्वर) । गरुड़ तहसील दिवस का आयोजन मंगलवार को एसडीएम गरुड़ प्रियंका रानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देशों के अनुपालन में लगभग सभी विभाग उपस्थित थे। अनुपस्थित विभागों के कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा। तहसील दिवस में कुल 08 समस्याएं संज्ञान में आईं, जिनके निस्तारण के निर्देश एसडीएम गरुड़ द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए। यह आयोजन मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता के अनुसार प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार को आयोजित किया जाता है ।
