गरुड़ -दर्शन को तेरे आये,अम्बा जन तेरो होली गायन से गुंजायमान रहा कोट भ्रामरी मंदिर – उमड़ आयी कत्यूर घाटी की होलिया

गरुड़ (बागेश्वर) । होली चतुर्दशी को प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर में समूचे कत्यूर घाटी की होलिया उमड़ आयी। जिला प्रशासन की ओर के शान्ति व्यवस्था के पूर्ण प्रबंध किये गये थे।
विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे होलियारों की टीम में निषाण,नगाड़े,दमुवे, मंजीरा,ढ़ोलकी के साथ बैण्ड बाजों के साथ होलियारों ने मां भ्रामरी,कोट माई के जयकारों के साथ मां के प्रांगण में प्रवेश किया । जहां मंदिर प्रांगण में राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट,पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, विधायक प्रतिनिधि भास्कर दास,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इन्द्र सिंह विष्ट,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगल राना,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ,देवेन्द्र गोस्वामी,महेश ठाकुर, दिनेश विष्ट, व्यापार संघ जिलाअध्यक्ष बबलू ने गी, कैलाश परिहार सभासद अंकित जोशी आदि ने अबीर गुलाल लगाकर सभी होलियारों का स्वागत करते होली की शुभकामनाएं दी।
मंदिर परिसर में बारी-बारी से होली गायन किया गया। होलियारों ने मां भ्रामरी को अबीर गुलाल चढ़ाया और खुशहाली की कामनाएं की। विभिन्न क्षेत्रों से आये होलियारों ने अपने -अपने चिरपरिचितों को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया। मां भ्रामरी के दरबार में शान्ति पूर्ण रुप से होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अलग – अलग क्षेत्रों से मंदिर परिसर के चारों ओर क्षेत्र के लघु व्यवसायियों ने अपने -अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान लगाये थे।
आलू के गुटके,रायता,भांग की चटनी खूब जमकर बिक्री हुई। बच्चों के खिलौने, गुबारे, पिचकारियां आदि की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आयी। व्यापारिक दृष्टि से भी होली मिलन काफी महत्वपूर्ण रहा। उमड़ती होलियारों की भीड़ ने यह भी संकेत दिया कि आज भी उनके मन में कोट भ्रामरी के प्रति अटूट आस्था है।