गरुड़ – 4 से 6 अप्रैल तक चलेंगे अमोली सिल्ली में बने नव निर्मित हरज्यू देवता मंदिर में लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

गरुड़ (बागेश्वर) । विकास खण्ड गरुड़ के अमोली सिल्ली में आगामी 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में मंदिर प्रांगण से बैजनाथ मंदिर तक भव्य क्लश यात्रा निकाली जायेगी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जीवन चन्द्र दुबे ने यह जानकारी देते अवगत कराया है कि यज्ञाचार्य मनोज पाण्डेय के निर्देशन में समस्त कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।