अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में शुरू हुआ सात दिवसीय शिविर

आज दिन 19.03.2025 यो राजकीय महाविद्यालय, मासी (अल्मोड़ा) की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार अनुलेखक और प्रशिक्षण संस्थान, मासी एवं विशिष्ट अतिथि दीपा मासीवाल ग्राम प्रधान भासी अल्मोड़ा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, स्वागत गीत, लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ पूरन राम ने बताया कि शिविर दि. 19:03:2025 में 25.03.2025 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मासी (अल्पमेश) में रहेगा। इस अवसर पर डॉ अनुराधा, डॉ राजेश कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ निया, डॉ. पुष्कर काण्डपाल, डी.एस. रजवार, मनोज सिंह, गीता तिवारी सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।