गरुड़- कोट भ्रामरी मंदिर में सांस्कृतिक विरासत कोट भ्रामरी मेला की भव्य तैयारी को लेकर सम्पन्न हुई बैठक

गरुड़ (बागेश्वर) । कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल का सांस्कृतिक बिरासत का प्रतीक, पौराणिक कोट भ्रामरी मेले को लेकर पूर्व तैयारी बैठक कोट भ्रामरी मंदिर प्रांगण में ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं ।


बैठक में तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग, विधुत विभाग, नगर पंचायत गरुड़, जिला पंचायत बागेश्वर,व्यापार संघ गरुड़, व्यापार संघ टीट बाजार, व्यापार संघ डंगोली,लोक निर्माण विभाग, जल निगम, ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन, खंड विकास अधिकारी,जल संस्थान,उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे । बैठक को सम्बोधित करते राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह विष्ट ने कहा कि मां कोट भ्रामरी मेला कत्यूर घाटी के साथ गढ़वाल की संस्कृति, परम्परागत व्यापारिक मेला भी है । कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल दोनों की झलक मेले में मिलती हैं । इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि वे इसे भव्य रुप देने में कोई और कसर बांकी नहीं रखेंगे ।पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान ने बताया कि यह मेला पौराणिक मेला है । इसे भव्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है । विधायक पार्वती दास ने कहा कि मां कोट भ्रामरी मेले को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी । सभी बहार से आये व्यापारियो, मेलार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है । ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने सभी अधिकारीयो को आठ सितम्बर से पहले अपने विभागी कार्य को पूरा करने की बात कही । बैठक में तहसीलदार निशा रानी ने शिक्षा, सूचना विभाग, ग्रीफ, पर्यटन विभाग के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते कहा कि वे सभी विभाग आगामी 21 अगस्त को होने वाली बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहें । बैठक ब्लॉक सभागार गरुड में होगी ।
बैठक में देवेन्द्र गोस्वामी, नंदन सिंह अल्मिया,बलवंत भंडारी, ईश्वर परिहार, प्रकाश कोहली, लक्षमन राम आर्य, सुनील दोसाद, त्रिलोक बुटोला, चंदन बोरा, प्रकाश राम, शंकर खड़ायत, दिनेश विष्ट आदि लोग मौजूद रहे।