गरुड़ – बस स्टेशन के समीप पीपल के पेड़ की लांपिंग करने की मांग

गरुड़ – गरुड़ बाजार राम मंदिर प्रवेश द्वार के पास स्थित पीपल के पेड़ की लांपिंग किये जाने की मांग को लेकर राम मंदिर वार्ड के सभासद अंकित जोशी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने तत्काल लांपिंग किये जाने की मांग उठाई थी । उपजिलाधिकारी के आदेश पर विद्युत विभाग के जेई आर एस बोरा व आर के देश दीपक वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अतिशीघ्र ही पेड़ की लांपिंग करने का आश्वासन दिया है। इधर गरुड़ के व्यापारियों ने सभासद का समर्थन किया है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, व्यापार संघ अध्यक्ष महेश ठाकुर,पूर्व महासचिव भास्कर बृजवासी आदि मौजूद थे।