बागेश्वर:- राजकीय पॉलिटेक्निक कपकोट में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई बैठक

संस्था राजकीय पालीटेक्निक कपकोट, बागेश्वर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत ई०एल०सी० (इलैक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब) गठन व सामान्य जानकारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। पवन कुमार, दिव्यांशु बिष्ट सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ सैमेस्टर को कैम्पस अम्बेडकर योगेश चन्द्र जोशी, करीना, मनीषा राठौर सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ सैमेस्टर, हंसी पपोला सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय सैमेस्टर को सदस्य नामित किया गया। इस अवसर कैम्पस समन्वय चन्द्र शेखर काण्डपाल द्वारा छात्र -छात्राओं का मतदाता जागरूकता सामान्य जानकारी व निर्वाचक नामावली में नामांकन से संबंधित मार्गदर्शन किया गया।
निर्वाचन नामावली में नामांकन से छूटे छात्र – छात्राओं को अपने – अपने बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म भरने के निर्देश भी दिए गए।

Recent Posts