बागेश्वर – यूसीसी पंजीकरण समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र लोगों का शीघ्र पंजीकरण के दिये सख्त निर्देश

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने मंगलवार को यूसीसी के तहत पात्र लोगों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण कार्य में तेजी लाने और युद्धस्तर पर काम करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और विकास अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति यूसीसी पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया को गति देने के लिए अधिकारियों को डोर-टू-डोर अभियान चलाने और शेष पात्र लाभार्थियों का शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगई ने कहा कि पंजीकरण के साथ-साथ लोगों को यूसीसी के प्रति जागरूक करना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिक यूसीसी के प्रावधानों और उनके लिए इसके महत्व को समझ सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सक्रिय रूप से उन व्यक्तियों की पहचान करें जो यूसीसी के दायरे में आते हैं और उनका पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एमएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Posts