बागेश्वर:- जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने दिए पोषित और सुरक्षित भोजन आपूर्ति के दिये निर्देश

बागेश्वर । जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सुरक्षित एवं स्वस्थ आहार सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिये हैं। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में पोषक आहार की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर निरीक्षण अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसमें बाहरी वाहनों की जांच, विद्यालयों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम और खाद्य गुणवत्ता (फूड फोर्टिफिकेशन) योजनाएँ शामिल हैं।

विशेष रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों, स्कूलों और आवासीय विद्यालयों में भी खाद्य मानकों की सख्ती से जांच की जाए ताकि विद्यार्थियों और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने खाद्य निरीक्षण अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर खाद्य सुरक्षा एवं पोषण से संबंधित जागरूकता फैलाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में खाद्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। ताकि स्वास्थ्य अधिकारी भी समय समय पर खाद्य सुरक्षा मानकों की पड़ताल कर सके।
बैठक में सीएमओ डॉ.कुमार आदित्य तिवारी,सीईओ जीएस सोन, डीपीओ मंजुलता यादव, डीएसओ मनोज कुमार वर्मन,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एलएम पांडेय,सीएओ राजेंद्र उप्रेती, एसआई सुनील बिष्ट आदि उपस्थित रहे।