
बागेश्वर।जनपद में आज प्रातः नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित क्रास कंट्री दौड़ में बालक वर्ग से गणेश सिंह प्रथम,हरीश बोरा द्वितीय और सुन्दर कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में डौली फर्स्वाण प्रथम,करुना कार्की द्वितीय तथा पिंकी कनवाल तृतीय स्थान पर रही।
