बागेश्वर:- जिलाधिकारी आशीष भटगई एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर घोड़के ने नगर पंचायत गरुड़ के मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

गरुड़ (बागेश्वर) । नगर निकाय चुनाव की अंतिम दौर की तैयारियां जोरो पर है। मतदान केंद्रों एवं पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखने मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगई एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के नगर पंचायत गरुड़ पहुंचे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत गरुड़ के मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


नगर पंचायत गरुड़ के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान पार्टियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग बूथों पर ही अवस्थान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथ पर मतदान पार्टियों के रुकने की सभी व्यवस्था को आज ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फुलवारीगुंठ, नौघर, गढ़सेर व ब्लाक मुख्यालय के पोलिंग बूथों के निरीक्षण में मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। राजकीय इंटर कालेज गरुड़ व भकुनखोला पोलिंग बूथ में सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा सहित सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।