बागेश्वर- 21 जनवरी से चुनाव प्रचार एवं सार्वजनिक सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध

बागेश्वर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई ने कहा कि 23 जनवरी मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभाएं व चुनाव प्रचार आदि पूर्णतया बन्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी आज सांय 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार एवं सार्वजनिक सभा का आयोजन कतई नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक सभा एवं चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।