बागेश्वर – गणतंत्र दिवस पर एक दिन पूर्व चार वर्गों में क्रॉस कंट्री रेस होगी आयोजित

बागेश्वर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व चार वर्गो में क्रांस कंट्री रेस का आयोजन होगा। प्रभारी खेल अधिकारी किरन परिहार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व यानि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता हेतु प्रतियोगिता 14 एवं 16 वर्ष आयु के बच्चों तथा महिला एवं पुरूष ओपन की होगी। प्रतियोगिता रेस सुबह साढे सात बजे भागीरथी बाइपास से आरे पुल मंडलसेरा बाइपास तक तथा पुन: भागीरथी बाइपास तक आयोजित होगी।