बागेश्वर – कोट मंदिर में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती…..संविधान के प्रति ली निष्ठा की शपथ

गरुड़ (बागेश्वर) । कोट मंदिर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा एक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और उनके योगदान को याद किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश कोहली ने की, जिसमें अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक ललित फर्स्वाण, प्रकाश आर्य, लक्ष्मण आर्य और एडवोकेट जगदीश आर्य आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके संविधान में दिए गए अधिकारों पर चर्चा की गई, उनके द्वारा सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये उनके योगदान को सराहा गया।
इस अवसर पर संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की शपथ ली । इस शपथ के माध्यम से उन्होंने भारत के संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय—के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।
कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं।