अल्मोड़ा:- जागेश्वर धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्रावणी मेले का किया गया शुभारंभ

अल्मोड़ा। जिले के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आज मंगलवार के दिन उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्रावणी मेले का शुभारंभ किया गया। यह मेल एक माह तक आयोजित होगा और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए भी कामना की। मुख्यमंत्री द्वारा सभी को श्रावणी मेले की शुभकामनाएं भी दी गई और कहा गया कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित हैं और यही कारण है कि उत्तराखंड राज्य को नीति आयोग की रिपोर्ट में सतत विकास में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मास्टर प्लान के बाद यहां हर साल 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।