अल्मोड़ा :- राजकीय महाविद्यालय भत्रौजखान में नशामुक्ति के लिए किया गया जागरूक

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान एवम गोलू देवता स्वयंसहायता समूह ,ग्राम भतरोज के संयुक्त तत्वाधान में हस्तछाप से छोड़ी नशामुक्त देवभूमि में अमिट छाप : अध्यक्ष विनीता ने इसे युवाओं के लिए क्रांतिकारी अभियान बताकर प्रतिबद्धता जताई ।
भारत सरकार के सामाजिक एवम अधिकारिता मंत्रालय की क्रांतिकारी नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में म प्राचार्य प्रो पुष्पेश कुमार पांडे के मार्गदर्शन, मुख्य शास्ता डॉ अजय एवम डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, नोडल अधिकारी नशा विरोधी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गोलू देवता स्वयंसहायता समूह ,ग्राम भतरोज के माध्यम से नशा मुक्ति हैंडइंप्रिंट्स हस्तछाप लेकर प्रतिबद्धता जताई गई ।
गर्व की बात है महाविद्यालय में अध्ययनरत विनीता द्वारा ग्राम भत्रोंज में गोलू देवता स्वयंसहायता समूह का विगत तीन वर्षों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु इस समूह को अध्यक्षता की जा रही है जिसमे महिलाओं को आर्थिक रूप से सफलतापूर्वक सशक्त किया जा रहा है।
नशा मुक्ति अभियान के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए तथा आगामी पंचायती चुनावों में युवाओं को जिंदगी को हां कहे नशे को न कहे का उद्घोष करते हुए अध्यक्ष विनीता ने अपने समूह के माध्यम से नशा मुक्त देवभूमि को साकार करने का संकल्प लिया । समूह अध्यक्ष विनीता, उपाध्यक्ष राधा देवी ,सदस्य हंसीदेवी , सदस्य लीला देवी ,वंश आर्य ,हेमा देवी, अनिता देवी, राधा देवी एवम राधा कुमारी ने हाथों की छाप से इस अभियान को अपना सम्पूर्ण समर्थन दिया । नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्या द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply