अल्मोड़ा:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज जिले के न्यायालय परिसर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 17/07/2025 को हरियाली के प्रतिक “हरेला महोत्सव” के अवसर पर 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक वृक्षारोपण अभियान के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, श्रीकांत पाण्डेय द्वारा जिला न्यायालय परिसर में फलदार, छायादार, औषधीय व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। नीना अग्रवाल परिवार न्यायालय न्यायाधीश, शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, रविन्द्र देव मिश्र सिविल जज (सीनियर डिवीजन), श्रीमती उड़ीशा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व नवल न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।उपस्थित व्यक्तियों को वृक्षों के महत्व व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।उक्त अवसर पर अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं अधिकार मित्रों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।