अगले सप्ताह से पेट्रोल डीजल की कीमतों में 20 रुपये तक की वृद्धि, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली| पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले सप्ताह समाप्त हो जाएंगे जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो सकते हैं|
दरअसल रूस से तेल की आपूर्ति में व्यवधान की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम 2014 के बाद पहली बार $110 प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया| आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता के अनुसार यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डालर प्रति बैरल के आसपास बनी रहती है तो घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में 15 से ₹20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है| उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के बाद अगले सप्ताह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी| पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ के अनुसार भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम 1 मार्च को 120 डालर प्रति बैरल से अधिक हो गए इधन का यह मूल्य अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा है पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी थी तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी|