पिथौरागढ़। जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर स्थित पेट्रोल पंप पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर को आगे रख नारेबाजी शुरू की।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार में 1 रुपए की भी महंगाई होती थी तो भाजपा के नेता आग बबूला हो जाते थे। और सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी किया करते थे। उनका कहना है कि अब जब पेट्रोल शतक पार पहुंच चुका है व रसोई गैस में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी है तो भाजपा के नेता कहा है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आमजन को महंगाई की भारी चोट सहनी पड़ रही है और ऐसे में देश के मुखिया का कहना है कि अच्छे दिन आने वाले है। उनका कहना है कि भाजपा के नेताओं को देश प्रदेश की जनता से कोई लगाव नहीं है बल्कि उन्हें सिर्फ अपने सत्ता से ही प्यार है इसका जवाब जनता सरकार को जल्द ही देगी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी।