खुशखबरी – देश को कोरोना के खिलाफ मिला एक और हथियार

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

भारत को कोरोना के खिलाफ एक और हथियार मिल चुका है| इससे भारत को टीकाकरण में अधिक सुविधा होगी, इसमें सुई का प्रयोग नहीं किया जाएगा| कहां जा रहा है की सरकार इसे इसी महीने से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल करेगी| केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी ‘जाइडस कैडिला’ की तीन खुराक वाले टीके जाइकोव-डी की एक करोड़ खुराक खरीदने का निर्देश दिया है|

कहां जा रहा है सरकार पहले इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता देगी| जाइकोव- डी पहला ऐसा टीका है जिसे भारत की औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा के उम्र वालों के लिए टीकाकरण की मंजूरी दी है| कहा जा रहा है कि जाइडस कैडिला को जाइकोव- डी टीके की एक करोड़ खुराक के लिए आर्डर दे चुका है, जिसकी कीमत टैक्स को छोड़कर करीब 358 रुपए है| इसमें 93 रुपए की लागत वाला ‘जेट एप्लीकेटर’ भी शामिल है, जिससे यह खुराक दी जाएगी| इस समिति के सीमित उत्पादन के कारण शुरुआती दौर में इस टीके को वयस्कों को ही दिया जाएगा| मंत्रालय को अधिकारियों ने बताया कि जाइडस कैडिला इस टीके की एक करोड़ खुराक प्रति माह मुहैया कराने की स्थिति में है| इस टीके के तीन खुराको को 28 दिनों के अंतराल में दिया जाएगा|