देश में स्वच्छता सर्वेक्षण ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें देहरादून ने 82वा स्थान हासिल किया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार देहरादून ने स्वच्छता में प्रगति की है| पिछली बार देहरादून को 124 वां स्थान प्राप्त हुआ था मगर यह उत्तराखंड के लिए काफी गर्व की बात है कि उत्तराखंड के जिले देहरादून ने इस बार 82 वां स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा वीडियो कॉल के जरिए नगर आयुक्त, सभी सफाई कर्मचारियों व दूनवासियों को बधाई दी गई है।उनका कहना है कि नगर के निवासियों के बिना यह मुमकिन नहीं था लोगों ने स्वच्छता के नियमों का पालन किया तथा अपने शहर का नाम स्वच्छता की रैंकिंग में शामिल किया। देहरादून को यह रैंक मिलने के अनेकों कारण है जैसे समय पर कूड़ा उठना, नगर में कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था, दूनवासियों का स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना, तथा शहर की सफाई पर फोकस करना। मेयर सुनील उनियाल का कहना है, कि अगली बार इस रैंकिंग में नगर निवासियों के सहयोग से देहरादून को टॉप 50 का लक्ष्य रखना है और उसे पूरा करने का प्रयास भी करना है।