हिमालय क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीएनजी बनी चैंपियन, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी। आज शनिवार के दिन जिले में जीएनजी क्रिकेट एकेडमी व हिमालय क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। जिसमें जीएनजी क्रिकेट एकेडमी की टीम हिमालय क्रिकेट एकेडमी को 32 रनों से हराकर चैंपियन बनी। इस मैच में जीएनजी क्रिकेट टीम से टीम के कप्तान मनमोहन भंडारी को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड के लिए चुना गया तथा मैन ऑफ द सीरीज हर्षित पड़ियाल को दी गई।

यह मुकाबला अंडर 14 के बच्चो का था। मैच के दौरान टॉस जीतकर जीएनजी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया तथा निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर टीम ने 148 रन बनाए। तथा लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालय क्रिकेट एकेडमी की टीम को 116 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गोविंद भंडारी तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्ष पांडे को चुना गया। तथा मैच में विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख भोला दत्त भट्ट और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, कोषाध्यक्ष कमल, संयुक्त सचिव जगदीश बोरा, किशन अनेरिया, मनोज पंत, त्रिलोक जीना, बृजेश, शैलेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।