उत्तराखंड राज्य में अब नए साल से ओपीडी के लिए मरीज को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।बता दें कि सरकार इस सुविधा को बड़े अस्पतालों में शुरू करने की योजना बना रही है।
अस्पतालों में ओपीडी की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और पर्चा बनाने के लिए लंबी लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा तथा अस्पतालों को भीड़ प्रबंधन में भी काफी मदद मिलेगी। उत्तराखंड में फिलहाल यह सुविधा केवल दो अस्पताल में उपलब्ध है लेकिन इसे अब अन्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भी शुरू किया जा रहा है। उत्तराखंड की चार सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ सभी जिला अस्पतालों बेस व संयुक्त अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है और कुछ मरीज तो डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल खुलने से पहले ही पर्चा काउंटर के पास लाइन लगाए खड़े रहते हैं ऐसे में ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनाने की सुविधा दी जा रही है। धामी सरकार उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण के शुल्क को भी एक समान करने की तैयारी कर रही है और इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है। राज्य के सभी जिला और बेस अस्पतालों में अब ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनाने की सुविधा जल्द ही मरीजों को मिलेगी।