अल्मोड़ा। जिले में चौखुटिया क्षेत्र की महिलाओं ने अयोध्या शोभायात्रा में भाग लिया है ।बता दें कि अयोध्या में होने वाली महिलाओं की रामलीला को लेकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न जिलों के रामलीला के पात्र पहुंचे।
इस शोभायात्रा का नेतृत्व पतंजलि योग समिति की गढ़वाल प्रभारी लक्ष्मी शाह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला जोशी और कमला बिष्ट द्वारा किया गया। बता दें कि अयोध्या में जो रामलीला हो रही है उसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से महिलाओं का चयन हुआ है तथा चौखुटिया से भी तीन महिलाएं इस रामलीला में भाग ले रही हैं जो कि काफी गर्व का विषय है। जिले की चौखुटिया क्षेत्र की महिलाएं अपनी कलाकारी के दम पर चयनित हुई है और उन्होंने अयोध्या में होने वाली शोभायात्रा में भी भाग लिया है।