उत्तराखंड राज्य में इस बार पिछली बार की अपेक्षा मतदान में कमी देखने को मिली है। बता दें कि जहां साल 2019 में 3:00 बजे तक 48.42% मतदान हुआ था वही इस बार 3:00 बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान देखने को मिला है और उत्तरकाशी के सेकू गांव में जो बूथ बनाया गया है वहां पर केवल 11 मत पड़े हैं।
गांव के किसी भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया और कालसा में भी केवल 14 वोट पड़े है। राज्य में केवल 45.62 प्रतिशत वोटिंग 3:00 बजे तक देखने को मिली है। नैनीताल में 49.94, हरिद्वार में 49.62, अल्मोड़ा में 38.43, टिहरी में 44.95 ,गढ़वाल में 42.12% वोटिंग देखने को मिली है जिसका औसत 45.62 प्रतिशत बनता है और सबसे ज्यादा वोट अभी तक हरिद्वार ग्रामीण में पड़े हैं इसके अलावा कई नव विवाहित जोड़ों ने भी मतदान किया।