Uttarakhand:- इस क्षेत्र में मतदान करने गए मतदाता ने पटकी ईवीएम….. पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तराखंड राज्य में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। बता दे कि सुबह 7:00 बजे से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग अपने-अपने क्षेत्र के बूथ में मतदान करने के लिए जा रहे हैं इसी बीच हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर कोई भी चौक जाएगा। हरिद्वार के एक बूथ पर मतदाता ने ईवीएम मशीन पटक दी जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

मतदाता ने हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक दिया और वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए मशीन का विरोध करने लगा तथा बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग करने लगा जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है और मतदाता से अब पूछताछ हो रही है।