Uttarakhand – देश-दुनिया में महकेगी उत्तराखंड की खुशबू, इस प्रोजेक्ट को दी गई मंजूरी

एरोमा पार्क का संगध पौधा केंद्र प्रदेश के किसानों की मेहनत को महकाने का काम करेगा| आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही संगध पौधे की खेती से परफ्यूम व्यवसाय में प्रदेश की भूमिका बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है| जिसके लिए हिमालय माइनर इंशेसियल आयल कान्क्लेव एवं एरोमा पार्क प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है| संगध पौधों को किसानों से खरीद कर उसका तेल निकाला जाएगा, और इसे परफ्यूम उद्योगों को भेजा जाएगा|

सेलाकुई की ओर से सगंध पौध केंद्र नंदा की चौकी स्थित एक होटल में हिमालयन माइनर इंशेसियल ऑयल कांक्लेव और एरोमा पार्क प्रोजेक्ट का रविवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया| इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जहां जंगली जानवरों और पानी के चलते कृषकों को हानि हो रही है वहां संगध पौधों की खेती किसानों के लिए बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होगी| किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है किसान भी लंबे समय से सगंध पौधे की खेती से जुड़े हैं| एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी उत्तराखंड उद्योगों का केंद्र बन रहा है|