Uttarakhand- हैंडीक्राफ्ट का सामान देने गई तीन किशोरियां लापता….. पुलिस भी नहीं लगा पाई कोई सुराग

हरिद्वार। वर्तमान में लड़कियों के साथ रेप किडनैपिंग आदि के केस ज्यादा आ रहे हैं इसी के बीच हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। 16 साल की एक किशोरी राजीव पांडे नाम के एक व्यक्ति को हैंडीक्राफ्ट का सामान देने गई थी व अपने साथ अपने से छोटी दो और बच्चियों को लेकर गई थी सामान देने के बाद वे तीनों वहां से निकल गए मगर घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है।

बताया जा रहा है कि तीनों में से सबसे बड़ी किशोरी 16 वर्षीय थी जो हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाती थी और उसे पास के ही राजीव पांडे को बेच देती थी तथा उसे कच्चा माल भी राजीव पांडे ही उपलब्ध करवाया करता था। इस बार भी किशोरी जब अपने से दो छोटी बच्चियों को लेकर हैंडीक्राफ्ट का सामान देने राजीव पांडे के घर गई तो वहां से लौटी ही नहीं, राजीव पांडे का कहना है, कि वह तीनों उसके घर से चली गई थी मगर सोचने वाली बात यह है कि वह अभी तक घर क्यों नहीं पहुंची।

देर तक घर ना पहुंचने की वजह से चिंता में डूबे हुए परिजन भाजपा नेता विदित शर्मा को लेकर कोतवाली पहुंचे और इस बात से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने लगे पुलिस द्वारा क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है मगर अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।