Uttarakhand:- श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा- अर्चना

उत्तराखंड राज्य में आज 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर को 40 कुंतल फूलों से सजाया गया है और बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6:00 बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। कपाट खोलते ही धाम में जय बद्री विशाल के जयकारों की गूंज सुनाई दी और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी हुई। बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर यहां 6 माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे और धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु कपाट उद्घाटन के साक्षी बने। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान पहुंचे और उन्होंने बद्री विशाल के दर्शन करते हुए पूजा- अर्चना की।