Uttarakhand:- राज्य में तापमान ने फिर बढ़ाई समस्याएं…… आज इन क्षेत्रों में बारिश की संभावनाएं

उत्तराखंड राज्य में फिर से तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। बता दे कि राज्य के देहरादून में तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है। जून के पहले सप्ताह में गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही थी मगर अब फिर से मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

चटक धूप के कारण मौसम में लगातार गर्मी बढ़ रही है गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही है। बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 6 डिग्री इजाफे के साथ 41.1 डिग्री रिकार्ड किया गया और आज मंगलवार को देहरादून का तापमान बढ़ने के आसार हैं। बता दे कि मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं। वहीं राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश तथा हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है और मैदानी इलाकों में हवाओं की संभावना है।