अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में धधकने लगे जंगल……. एक बार फिर सामने आने लगी आग की घटनाएं

अल्मोड़ा। जिले में बारिश बंद होने के बाद फिर से आग की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दे कि बीते रविवार से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जंगल जल रहे हैं। बीते सोमवार को हवालबाग ब्लॉक के मनाऊं के जंगलों में भीषण आग लग गई।

आग थोड़ी ही देर में काफी अधिक क्षेत्र में फैल गई और इसकी सूचना मिलती ही अल्मोड़ा के एनटीडी में स्थित फायर ब्रिगेड की टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में कालीमठ पहुंची और एक हौजरील की मदद से आग बुझाना शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। बता दे कि सोमवार की देर शाम हवालबाग की ग्राम पंचायत मनाऊं के वन पंचायत में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। वन विभाग हंस फाउंडेशन की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आग बुझाने के लिए दौड़े तथा वहां पर 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे 80% जंगल जलने से बच गया मगर तब तक काफी अधिक मात्रा में जंगल जल चुका था और इस दौरान जंगल की आग ने वन संपदा को काफी नुकसान भी पहुंचाया।