Uttarakhand:- मानसून से पहले घातक बना डेंगू…… जानिए कैसे करें बचाव

उत्तराखंड राज्य में मानसून शुरू होने से पहले ही डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। राज्य में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। बता दें कि अपने आसपास जल भराव ना होने दे क्योंकि इससे डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा कम होगा और यदि किसी को डेंगू के लक्षण नजर आते हैं तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। इस बार देहरादून में मानसून से पहले ही डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है बारिश अभी भी शुरू नहीं हुई है और ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

बता दे कि डेंगू के लक्षण कुछ इस प्रकार है जैसे पेट में दर्द, लगातार उल्टी, नाक से खून आना, सांस लेने में दिक्कत ,थकान महसूस होना, चिड़चिड़ापन या बेचैनी होना किसी को भी ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो वह तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और अपने घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है।