
उत्तराखंड राज्य की झांकी ने कर्तव्य पथ पर यहां की संस्कृति और विरासत का रंग बिखेरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। झांकी सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित रही और इस दौरान झांकी के साथ कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति भी दी। झांकी के अगले भाग में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दिखाया गया। आज पूरे विश्व में ऐपण आर्ट काफी प्रसिद्ध है और ऐपण कला उत्तराखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक महत्व को भी दर्शाती है। महिलाओं द्वारा उत्तराखंड में इसे पूजा घरों, प्रवेश द्वारों, फर्श आदि पर बनाया जाता है और इस बार झांकी में भी इसका रंग देखने को मिला। झांकी के ट्रेलर उत्तराखंड के साहसिक खेलो एवं साहसिक पर्यटन को भी चित्रित किया गया है इस दौरान इसमें नैनीताल और मसूरी के हिल साइकलिंग को दर्शाया गया है इसके अलावा फूलों की घाटी और केदरकांठा की ट्रैकिंग ,औली में स्नो स्कीइंग आदि को भी झांकी में प्रदर्शित किया गया है।
