
राज्य के हल्द्वानी में आज ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो चुका है। 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होंगे जो कि आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। हल्द्वानी में ट्रायथलान प्रतियोगिता के साथ खेलों की शुरुआत कर दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन करेंगे। हल्द्वानी के गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज सबसे पहले ट्रायथलॉन प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें व्यक्तिगत कैटेगरी में अलग-अलग राज्य के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो चुका है।
