Uttarakhand:- नगर निगम में भाजपा ने मारी बाजी…… 11 निगमों में जीते 10 मेयर प्रत्याशी

ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में भाजपा ने नगर निगमो में फिर बाजी मार ली है। 11 में से 10 नगर निगम में भाजपा के मेयरों को विजय मिली है। इसके अलावा एक मेयर प्रत्याशी निर्दलीय है। मतगणना शुरू होने से ही प्रदेश के लोगों की निगाहें छोटी सरकार के नतीजे पर अटकी हुई थी और शाम ढलने तक सभी परिणाम सामने आ गए। ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की राह में ज्यादातर नगर निगम के मेयर भाजपा के हैं। 11 नगर निगमो में से भाजपा के 10 मेयर चुनाव जीते जिसमें से अल्मोड़ा से भाजपा के अजय वर्मा, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट ,पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, देहरादून से सौरव थपलियाल, कोटद्वार से शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर से विकास शर्मा, ऋषिकेश से शंभू पासवान, काशीपुर से दीपक बाली, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हरिद्वार से किरण जैसल, और श्रीनगर से निर्दलीय आरती भंडारी ने मेयर पद का चुनाव जीता है।