
उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजो में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भरा जाएगा। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से शीघ्र ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पद खाली है और इनमें भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार प्रदेश सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न संख्याओं के खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है और इन पदों का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। 439 खाली पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 218 , अनुसूचित जाति के लिए 112, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 ,ओबीसी के लिए 68 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 पद शामिल है।
