
उत्तराखंड राज्य में समूह ग के 241 पदों पर भर्ती निकली है और युवाओं के लिए यह काफी खुशखबरी है। जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत 241 पदों पर भर्ती निकली है और इसका विज्ञापन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। 6 से 28 फरवरी के बीच आवेदन करना होगा और 20 अप्रैल को परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है। जानकारी के मुताबिक सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 के सात, प्राविधिक सहायक वर्ग के तीन ,डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 6 पदों में भर्ती समेत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 ,फार्मासिस्ट के 10 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है।
