Uttarakhand:-सीबीआई द्वारा मारा गया छापा……केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता रिश्वत के साथ गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में काफी घोटाला देखने को मिल रहा है। बता दे कि सीमा द्वार में हो रहे निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ठेकेदार से लाखों के रिश्वत मांग रहा था और सीबीआई द्वारा ₹100000 की रिश्वत के साथ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि आरोपित अभियंता ठेकेदार से एक सरकारी आवासीय कॉलोनी का निर्माण जारी रखने के लिए और रिश्वत ले रहा था। सहायक अभियंता को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास पर सीबीआई द्वारा छापा मारा गया यहां से सीबीआई ने 20 लाख रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की है और आज अभियंता को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार निवासी माता मंदिर रोड धरमपुर ने सीबीआई को शिकायत की थी।

उसने कहा कि दीपक कुमार सरकारी ठेकेदार है और वर्तमान में उनके फर्म सीमा द्वार स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रही है जिसकी देखरेख सीपीडब्ल्यूडी का सहायक अभियंता संदीप कुमार कर रहा था। दीपक कुमार द्वारा सीबीआई से कहा गया कि संदीप कुमार बार-बार वहां पर आता और काम में बाधा डालता था जब उससे कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पता था एक दिन दीपक कुमार ने अभियंता संदीप कुमार से इसका स्थायी हल निकालने के लिए कहा तो उसने दीपक कुमार सेसाढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी। लेकिन दीपक रिश्वत नहीं देना चाहते थे उन्होंने संदीप की बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और मेमोरी कार्ड सीबीआई को सौंप दिया तथा सीबीआई द्वारा रंगे हाथ आरोपित सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है।