Uttarakhand – चारधाम यात्रा के लिए उत्साह से भरे श्रद्धालु…… 2 दिन में 5 लाख के पार पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य में 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही हैं और यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी है। बता दे कि चार धाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है और ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बार यात्री दोगुनी रफ्तार से चार धाम के लिए पंजीकरण कर रहे हैं। बीते मंगलवार के दिन दो दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच चुका है। बता दे कि 10 मई को गंगोत्री ,यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे और 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट भी खुल जाएंगे ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 2 दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 5.16 लाख से अधिक पहुंच चुका है। इस दौरान केदारनाथ के लिए 173959, बद्रीनाथ के लिए 148065 ,गंगोत्री के लिए 94950, यमुनोत्री के लिए 93136 यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।