Uttarakhand:- राज्य में चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां……..आज शाम से बंद होगा प्रचार

उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है जिसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी और आज 17 अप्रैल की शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार भी बंद हो जाएंगे। राज्य में 19 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा और उससे 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा।

आज बुधवार की शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार नहीं किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील होने के साथ शराब बंदी भी लागू होगी। चुनाव आयोग द्वारा अति दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को बीते मंगलवार के दिन ही रवाना कर दिया गया था और आयोग की माने तो इस बार 16 करोड़ रुपए से ऊपर शराब, नशा सामग्री और नगदी बरामद की गई है। आज से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं जो कि राज्य के उधम सिंह नगर, चंपावत ,पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी और चमोली से लगी हुई है वह सील हो जाएगी।