Uttarakhand:- अपने दौरे के दौरान बद्री- केदार पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38 वे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए आने वाले हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए इस बार गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या फिर यमुनोत्री के खरशाली भी वह जा सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करें और शीतकालीन यात्रा पर आए इसके बाद उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकृति दे दी गई है और प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्री- केदार पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए भी जाएंगे।