Uttarakhand:- पूर्ण हुई तैयारी….. इस दिन से शुरू होगा बजट सत्र

उत्तराखंड राज्य में 18 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है राज्य में बजट सत्र के लिए विधायकों के सवालों का जवाब तैयार करने के लिए संबंधित विभाग जुट गया है और पहली बार पेपरलेस सत्र की शुरुआत देहरादून में होने जा रही है। विधानसभा सचिवालय में बजट सत्र को लेकर तैयारियां हो गई है और अब तक पक्ष विपक्ष के 30 विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय को 500 से अधिक सवाल भेज दिए गए हैं जो कि बजट सत्र के दौरान माहौल को गरमाएंगे। देहरादून विधानसभा में पेपरलेस सत्र की शुरुआत के लिए सचिवालय ने तैयारी कर ली है और विधायकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विधायी कार्यों व सूचनाओ के लिए पेपर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।