Uttarakhand:- राज्य के गैरसैंण में इस दिन निकाली जाएगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली

उत्तराखंड राज्य के गैरसैंण में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकलने वाली है जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से काफी अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे। गैरसैंण में 1 सितंबर को स्वाभिमान महारैली का आयोजन होगा और समिति के संयोजक मोहित डिमरी के अनुसार राज्य में मूल निवास और सशक्त भू कानून लागू किया जाए।

पिछले काफी समय से सशक्त भू कानून, मूल निवास और स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर समिति द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं। देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी ,कोर्टद्वार आदि क्षेत्रों में महारैली का आयोजन हो चुका है इसके बाद अब में महारैली आयोजित की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर के लोग पहुंचेंगे और रैली निकालकर जन-जन को जोड़ने का प्रयास भी इस दौरान किया जाएगा।