Uttarakhand:- 1.65 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पहले दिन कराया ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए बीते बृहस्पतिवार से पंजीकरण शुरू हो चुके हैं, चार धाम यात्रा का आगाज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ 30 अप्रैल से हो जाएगा और यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी बीते बृहस्पतिवार से शुरू हो गए हैं। बीते बृहस्पतिवार को 1.65 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया जिसमें से सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं इसके अलावा बद्रीनाथ के लिए 49,385 ,गंगोत्री के लिए 30,933, यमुनोत्री के लिए 30,224 और हेमकुंड साहिब के लिए 1180 पंजीकरण कराए गए हैं।