
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में दून वासियों के साथ-साथ मंत्री रेखा आर्य द्वारा भी साइकिल रैली में भाग लिया गया उन्होंने भी इस दौरान साइकिल चलाई और फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साइकलिंग फिटनेस का बहुत अच्छा साधन है और इससे हमारी सेहत सुधरने के साथ-साथ पर्यावरण की सेहत भी सुधरेगी। देहरादून वासियों के लिए जून माह का पहला रविवार काफी खास रहा और सैकड़ो की संख्या में लोगों ने संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया इसके साथ-साथ 70 साल के वरिष्ठ नागरिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की।
